तमिलनाडु के 111 किसान वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

0
314

नई दिल्ली – अब एक आप्रत्याशित चुनौती वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आ गई है। दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर कई दिनों तक प्रदर्शन कर चुके तमिलनाडु के किसान अब चुनावी समर में उतरने की तैयारी में हैं। तमिलनाडु के किसान नेता पी. अय्याकन्नू ने शनिवार जानकारी देते हुए कहा कि, तमिलनाडु के 111 किसान वाराणसी लोकसभी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

नेशनल साऊथ इंडियन रिवर इंटर लिंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अय्यकन्नु ने कहा कि,उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए किया गया ताकि भाजपा से कहा जा सके कि वह अपने घोषणा-पत्र में इस बात को शामिल करे कि फसल उत्पादों के लिए मुनाफे वाली कीमत सहित किसानों की अन्य मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि, बताया कि वर्ष 2017 में हमने 100 से ज्यादा दिनों तक दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था।

अय्यकन्नु ने कहा कि अगर भाजपा अपने घोषणापत्र में यह आश्वासन देती है कि हमारी मांगें पूरी होंगी, तो हम प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय छोड़ सकते हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे मोदी के खिलाफ चुनाव जरूर लड़ेंगे। अय्याकन्नू ने कहा कि चुनाव लड़ने के फैसले का हर जगह के किसानों और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने समर्थन किया है।

यह पूछे जाने पर कि वे अपनी मांग सिर्फ भाजपा से क्यों कर रहे हैं, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से क्यों नहीं कर रहे, इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा अब भी सत्ताधारी पार्टी और मोदी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक और अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम जैसी पार्टियों ने अपने घोषणा-पत्र में पूरी कर्ज माफी के वादे को शामिल करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 300 किसानों के वाराणसी जाने के लिए टिकट पहले ही बुक किए जा चुके हैं। तिरुवन्नमलई और तिरुचिरापल्ली सहित कई अन्य जिलों के किसान वाराणसी पहुंचेंगे।