जो बुरी नजर से देश को देखेगा, उसकी आंखें नोंच ली जाएंगी

0
282

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट इलाके में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने अब स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि अगर अमेरिका पाकिस्तान के अंदर बैठे ओसामा बिन लादेन का खात्मा कर सकता है तो फिर इस वक्त कुछ भी संभव है। भारत की इस कार्रवाई के बाद जहां पूरा देश जोश में है, तो वहीं पाकिस्तान भी बुरी तरह बौखला गया है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है।

बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट ‘पिंकविला’ से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘हम भारतीय वायुसेना के जवानों को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने सच्चे हीरो की तरह दुश्मन पर पलटवार करते हुए स्ट्राइक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सैल्यूट, जिन्होंने निर्णायक कार्रवाई की। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो चुकी है। मैसेज क्लीयर है, जो भी बुरी नजर से इस देश को देखेगा, उसकी आंखें नोंच ली जाएंगी… जय हिंद। भारत के जवानों पर आतंकी हमले के बाद इस तरह की कार्रवाई एक ऐतिहासिक कदम है।