जेल में 63 दिन बिताने के बाद गोल्फर ज्योति रंधावा को मिली जमानत

0
302

बहराइच – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार में गिरफ्तार किए गए इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा व उनके साथी महेश विराजदार को जमानत दे दी। कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में 26 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को एक कार, खाल, जंगली मुर्गे और बंदूक के साथ वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था। उनके साथी महेश विराजदार को भी टीम ने पकड़ा था।

जनपद न्यायालय से उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए रंधावा व उनके साथी महेश को जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश दिए। जेल अधीक्षक अवनेंद्र नाभ त्रिपाठी ने बताया कि आदेश मिलने के बाद रंधावा व महेश को रिहा कर दिया गया है।

इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा ने जिला कारागार बहराइच में करीब ६३ दिन बिताए। इस दौरान उनके पिता, बेटे, बहनोई और बहन ने मुलाकात की। मगर उनकी पत्नी व बालीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह उनसे मिलने एक बार भी नहीं आई। हालांकि कई बार उनके बहराइच आने की अफवाहें जरुर सामने आई थी। लेकिन वह मुलाकात करने जेल नहीं पहुंची थीं।