जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा – नरेंद्र मोदी

0
253

धुले – शनिवार को महाराष्ट्र के धुले में अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा में जान देने वाली जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा। मोदी ने कहा, मैं आप सभी के बीच आज एक ऐसे समय पर आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। हमारा एक देश के नाते काम यहीं से शुरु होता है। अपना सर्वस्व जिन्होंने न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। ये संयम और संवेदनशीलता का समय है। हर परिवार को मैं भरोसा देता हूं, हर आंसू का जवाब लिया जाएगा। भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है।

मोदी ने कहा, धुले शहर में औद्योगिक शहर बनने की पूरी संभावना है। ये ऐसी जगह स्थित है, जहां से देश के अलग-अलग शहरों में व्यापार की संभावना है। यहां से कई बड़े-बड़े नेशनल हाईवे गुजरते हैं। आज यहां की कनेक्टिविटी को और सशक्त करते हुए दो रेल लाइनों का शिलान्यास किया गया है । नरेंद्र मोदी ने कहा कि तापी नदी की जलधारा जिस धुले से होकर गुजरती है, वो लंबे समय से पानी के लिए तरसता रहा है। पीने के पानी और सिंचाई के लिए पानी, दोनों चुनौतियों को कम करने के लिए आज बड़ा प्रयास हुआ है। लगभग एक दशक पहले उधना-जलगांव रेल लाइन के चौड़ीकरण की फाइल शुरु हुई थी, जिसको अब जाकर पूरा किया जा सका है। इस लाइन के दोहरीकरण के साथ-साथ, इसका विद्युतीकरण भी पूरा हो चुका है।