चंद्रबाबू नायडू के चार सांसदों ने थामा भाजप का दामन

0
243

नई दिल्ली – आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा है। उनके चार राज्यसभा सांसदों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। टीडीपी के छह में से चार राज्यसभा सांसदों ने राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

टीडीपी के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश, वाईएस चौधरी, जीएम राव और सीएम रमेश ने अपना इस्तीफा राज्यसभा सभापति को सौंपा। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा भी कर दी। टीडीपी के एक और सांसद सुजान चौधरी के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ चारों टीडीपी सांसदों ने उपराष्ट्रपति के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपा।