गोरखपुर के बाजारों में खूब बिक रही मोदी पिचकारी

0
233

गोरखपुर – होली पर रंगों की छाप लोगों पर लगना शुरू हो गई है। होली एकजुटता का उत्तव है, जो सामाजिक सामूहिकता का कारण है। इस होली के त्योहार पर बाजारों में मोदी और योगी की धूम है। यूपी के गोरखपुर में इस बार बाजारों में पिचकारियों में योगी के अपेक्षा मोदी कि पिचकारी कुछ ज्यादा है। भले ही अचार संहिता लागू है, लेकिन बाजारों में होली की पिचकारियां, तख्तियां, मास्क और रंगों के पैकेट में मोदी की तस्वीर छपी हुई है। यही वजह है कि जिले में रंगों के त्योहार में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है।

महज कुछ दिन बाद होली है और होली को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गई है। एक से एक पिचकारी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। खासकर मोदी पिचकारी और योगी पिचकारी की धूम बजारों में साफ़ देखी जा सकती है। छोटी पिचकारी हो या फिर बड़ी मोदी के लगे फोटो सभी को कुछ खास बना देते हैं और मोदी और योगी कि पिचकारी आने से कही न कही चाइना बजारों से गायब हो रहा है और जो जगह बजारों में चाइना का हुआ करता था। मोदी और योगी की पिचकारी सभी के दिलो को लुभा रही है, और बजारों में सिर्फ यही दो राजनैतिक चेहरों की पिचकारी नदर आ रही हैं।

पिछले से साल से ही गोरखपुर के बाजारों से चाइनीज पिचकारी गायब से होते जा रहे है, क्योंकि लोगों की डिमांड इंडियन सामानों की तरफ ज्यादा है और उसके बाद मोदी और योगी का पिचकारी बजारों में आना चाइनीज के लिए अभिशाप बन गया और लोग अब मोदी और योगी के बने फोटो वाली पिचकारी ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसकी बजारों में डिमांड भी है।