नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (28 मार्च) से आगामी लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राम माधव ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को मोदी एक दिन के जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे, जहां वो चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राम माधव ने कहा कि अपने चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए मोदी पहले दिन जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। यह कदम प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
माधव ने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जम्मू-कश्मीर में मैदानी स्तर पर नेताओं को आगे न आने देने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन पार्टियों ने नगर निगम और पंचायत के चुनाव का बहिष्कार किया। मगर अब जबकि संसदीय चुनाव होना है तो वही नेता चुनाव लड़ने के लिए खड़े हैं। वे लोकतंत्र को मजबूत नहीं करना चाहते बल्कि अपनी सीट बचाना चाहते हैं। माधव ने कहा कि हम जम्मू और कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव भी चाहते हैं।
माधव ने कहा कि बीजेपी का धारा 370 और 35 ए पर रुख पहले की तरह कायम है। एनसी और कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जम्मू में गठबंधन है, लेकिन वे कश्मीर में अलग लड़ रहे हैं। वो सिर्फ बीजेपी और मोदी को रोकना चाहते हैं।