कपिल शर्मा के शो से हुए आउट सिद्धू

0
202

नई दिल्ली – पुलवामा अटैक पर पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को बयान देना महंगा पड़ गया है। बयान के बाद लोगों के निशाने पर आए सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है। शो में उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। सिद्धू के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने कपिल शर्मा शो में उन्हें हटाने की मांग की थी। लोगों ने जिसके लिए ट्विटर पर #boycottTheKapilSharmaShow अभियान शुरू कर दिया था। लोगों ने शो को तब तक ना देखने की अपील की थी जब तक सिद्धू को इससे हटा नहीं लिया जाता।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, लोगों ने उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। लोगों को प्रतिक्रिया देख यह निर्यण लिया गया कि, चैनल और शो को इस अवांछित विवाद में बेमतलब घसीटा जा रहा था। नवजोत सिंह सिद्धू को इसके बाद इस शो से हटाने का फैसला लिया गया। टीम ने सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को अपना नया गेस्ट बनाया है। कपिल शर्मा की टीम ने अर्चना के साथ लगभग दो शो शूट कर लिए हैं।