एयर चीफ मार्शल ने कहा- कितने आतंकी मारे हमने नहीं गिना

0
216

नई दिल्ली – आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान के बालाकोट में ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद से ही मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठते रहे हैं। इस पर अब वायुसेना की तरफ से बयान आया है। एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना का काम अपने लक्ष्य को भेदना है, कितने आतंकी मारे गए उसकी गिनती करना हमारा काम नहीं है। दरअसल उनसे एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों की मौत से जुड़े सवाल किए गए थे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हम टारगेट हिट करते हैं, मानव शवों को नहीं गिनते। हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं। हां, हमने हिट किया।’

एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तान के उस वाले बयान का भी जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ जंगल में बम गिराए गए हैं। वहां किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीएस धनोआ ने कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं तो फिर पाकिस्तान ने बौखलाहट में जवाब क्यों दिया। उन्होंने कहा कि कितने लोग मरे हैं, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है, हम नहीं।

एयर चीफ मार्शल से एयर स्ट्राइक में मिग-21 के इस्तेमाल पर भी सवाल किए गए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है। इस विमान के पास बेहतर रडार है। बीएस धनोआ ने आगे कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।