कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को ‘गप’ करार देते हुए रविवार को कहा कि यह ‘हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान’ है। उन्होंने विपक्षी नेताओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं एग्जिट पोल की गपबाजी में यकीन नहीं करती। इस गप के जरिए हजारों ईवीएम को बदल देने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान काम कर रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी विपक्षी राजनैतिक दलों से एकजुट, मजबूत और निडर होने की अपील कर रही हूं। हम मिलकर इस संघर्ष को लड़ेंगे।’
लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपानीत राजग को बहुमत या बहुमत के पास दिखाया गया है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में 16 से 18 सीट जीत सकती है। 2014 में पार्टी ने केवल दो सीट ही राज्य में जीती थीं।















