इस बार केंद्र में बनेगी गैर कांग्रेसी-गैर भाजपा सरकार – असदुद्दीन ओवैसी

0
330

नई दिल्ली – लोकसभा के चुनाव नजदीक है और उन्हें चुनावों से पहले एआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि 2014 की तरह लोगों के बीच में इस बार कोई मोदी लहर नहीं है इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी ओवैसी ने कहा कि 2019 में केंद्र में जो सरकार बनने जा रही है वह कांग्रेस की होगी और ना भारतीय जनता पार्टी की होगी उन्होंने कहा कि केंद्र में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई सरकार का गठन होगा और किसी क्षेत्रीय दल का नेता अगला प्रधानमंत्री बनेगा।

हैदराबाद से तीन बार सांसद रह चुके ओवैसी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 43 सीटों के लिए कांटे की टक्कर होगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी एमआईएमबी टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में गठित तीसरे मोर्चे का अहम हिस्सा रहेगी इसके अलावा इस बार गैर भाजपाई और कांग्रेसी अवधारणा के साथ काम किया जाएगा।

इसके अलावा तीसरे मोर्चे की सराहना करते हुए ओवैसी ने कहा कि इसके राजनीतिक निवेदिता सामने आएगी और देश के कई क्षेत्रीय नेताओं को राजनीति में अवसर मिलेगा इसके अलावा किसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनाव का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है वहीं बेरोजगारी और महंगाई जैसे अहम मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करी जा रही।