इस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे अल्पेश ठाकोर

0
283

गांधीनगर – कांग्रेस के पूर्व नेता और निर्दलीय विधायक अल्पेश ठाकोर अब कांग्रेस या भाजपा का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। वह एनसीपी के उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि 2022 में जब विधानसभा का चुनाव होगा तब गुजरात में ठाकोर मुख्यमंत्री होंगे। अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह विधायक पद पर हैं। अल्पेश ने कहा है कि वह निर्दलीय विधायक के रूप में अपने ठाकोर समाज की सेवा करेंगे। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि अल्पेश ठाकोर ने भाजपा के पूर्व मंत्री शंकर चौधरी को विधानसभा में लाने के लिये ये खेल खेला है। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच बार अल्पेश ठाकोर को समझाने की कोशिश की थी लेकिन अंतिम कदम में अल्पेश ने कांग्रेस को छोड़ दिया।

लोकसभा चुनाव में अब क्या करेंगे एसे प्रश्न के उत्तर में वह कहते हैं, ‘मैं गुजरात में एनसीपी के लिये प्रचार करूंगा’। माना जा रहा है कि अल्पेश का झुकाव एनसीपी के नेता शंकरसिंह वाघेला के प्रति ज्यादा है। यह भी हकीकत है कि, एनसीपी का एक भी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव जीत नहीं सकता है।

अल्पेश ठाकोर सहित उनके दो विधायक साथिओं ने भी ठाकोर सेना के कार्यकर्ताओं की अनदेखी और अपमान के कारण कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है। वह तीनों विधायक कांग्रेस पार्टी के लिये काम नहीं करेंगे। अल्पेश ने कहा है कि, मैं और मेरे दो साथी विधायक पद से त्यागपत्र नहीं देने वाले हैं। अल्पेश ने कहा कि वह आने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्पेश ठाकोर एनसीपी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन कांग्रेस के लिए नहीं। अल्पेश ठाकोर उंझा विधानसभा सीट के एनसीपी के उम्मीदवार नटवरजी ठाकोर का चुनाव प्रचार करेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में एनसीपी उम्मीदवार के समर्थन में उंझा में एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें एनसीपी क्षेत्र के अध्यक्ष जयंत बोस्की भी उपस्थित रहेंगे। इसका मतलब यह है कि बनासकांठा, मेहसाणा, साबरकांठा और पाटन लोकसभा सीट और ऊंझा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को भारी मात्रा में नुकसान होने का अंदेशा है।गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के 24 घंटे के भीतर, अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया था। अल्पेश ठाकोर के फैसले का आगामी लोकसभा चुनावों में बड़ा असर हो सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी उसमें से 43 सीटें जिताने के लिये उनका बड़ा योगदान रहा है फिर भी कांग्रेस ने उसकी एक बात भी नहीं सुनी। अल्पेश ने कहा कि, लोकसभा के बाद गुजरात में 2022 में विधानसभा का चुनाव आ रहा है तब ठाकोर सेना की ओर से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार खड़ा करने वाला हूं। मैं मानता हूं की गुजरात में 2022 में ठाकोर समाज का मुख्यमंत्री होगा।