आमिर खान और करीना कपूर फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में एकसाथ

0
281

आमिर खान और करीना कपूर एक बार फिर बडे़ पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले है। तलाश और 3 इडियट्स के बाद, करीना कपूर खान और आमिर खान, “लाल सिंह चड्ढा” में एकसाथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देगे। यह फिल्म हॉलीवुड के क्लासिक फॉरेस्ट गंप पर आधारित है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस खबर को कन्फर्म किया और बताया कि करीना कपूर और आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में साथ काम करेंगे। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गम्प पर आधारित है।

फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है, और इसका डायरेक्शन अद्वैत चंदन करेंगे, इस फिल्म को आमिर का प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 प्रोड्यूस कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। यह फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज हो सकती है।

अभी हाल ही में करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग खत्म की थी। इसके अलावा वो अंग्रेजी मीडियम और तख्त जैसी फिल्मों में भी दिखाई देगी।