आतंकी मसूद अजहर जल्द यूएनएसी में होगा बैन

0
175

नई दिल्ली – फ्रांस आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी सरगना मसूद अजहर को यूएनएसी में बैन करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। सूत्रों की मानें तो फ्रांस सैंक्शन कमेटी के पास इस प्रस्ताव को लेकर जा सकता है, जिसमे अगले महीने फ्रांस मसूद अजहर को बैन करने का प्रस्ताव पेश कर सकता है। बता दें कि फ्रांस अगले महीने यूएनएससी का अध्यक्ष होगा, ऐसे में फ्रांस का यह कदम भारत के लिए काफी अहम हो सकता है। गौरतलब है कि हर 15 महीने में यूएन सेक्युरिटी काउंसिल का अध्यक्ष बदला जाता है, लिहाजा 1 मार्च को फ्रांस सेक्युरिटी काउंसिल का अध्यक्ष होगा।

फ्रांस सेक्युरिटी काउंसिल का स्थाई सदस्य है और उसके पास वीटो की पॉवर है जोकि मसूद अजहर को बैन करने के लिए प्रस्ताव को तैयार कर रही है। पीटीआई के मुताबिक सूत्रों की मानें तो मसूद को बैन करने के लिए फ्रांस प्रस्ताव तैयार कर रहा है और उस प्रस्ताव को सैंक्शन कमेटी के सामने पेश किया जाएगा, इसे फ्रांस के राष्ट्रपति की अनुमति के बाद आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्र की माने तो फ्रांस मुख्य रूप से जैश के मुखिया को बैन करने के लिए 1267 सैक्शन कमेटी के सामने जल्द प्रस्ताव लाने पर ध्यान दे रहा है।