आजम खान है ‘नामर्द’ – अमर सिंह

0
304

नयी दिल्ली – सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान पर राज्यसभा सासंद अमर सिंह ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने आजम को नामर्द तक करार दिया।

टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में सिंह ने कहा ‘आजम खान राक्षस हैं। वह जब भी मुंह खोलते हैं तो सिर्फ बवाल होता है। मेरे बच्चों के लिए भी अपशब्द कहे। मेरी बच्चियों को तेजाब से जलाने की धमकी दी गई। इसलिए सभी लोग समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करें। समाजवाद अब नमाजवाद हो गया है। और आजम खान को भारत माता की जय बोलने वालों से नफरत है।’

अमर सिंह ने यह भी कहा कि आजम ने जो आपत्तिजनक बयान दिया है वह मेरे लिए नहीं है, मैं उसकी उंगली पकड़कर रामपुर नहीं आया था, आजम खान मेरा सियासी वालिद नहीं हो सकता बल्कि वो मेरी सियासी औलाद है। मुझे अंगुली क्‍यों कर रहे हो?

उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सामने आकर इस मुद्दे पर सफाई देनी की चुनौती दी। अगर वह बाप का बेटा है तो सामने आ कर मेरा नाम ले। बता दें कि अखिलेश ने इस मुद्दे पर कहा है कि ‘वह (आजम खान) किसी और के बारे में बात कर रहे थे। हम समाजवादी लोग हैं। हम कभी भी महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते।’