जयपुर – विधायकों के इस्तीफे से सिलसिले और उससे आए संकट के सिलसिले में अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी 18 जुलाई को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगी इस बात की खबर मीडिया में सामने आ गई है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बात की जानकारी दी है।
अब तक कई सामने जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विश्वास मत का परीक्षण गुरुवार को सुबह 11:00 बजे होगा और सिद्धारमैया ने दावा किया कि गठबंधन सरकार बहुमत हासिल कर लेगी।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीते शुक्रवार को विधानसभा सत्र शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष में से विश्वासमत परीक्षण की अनुमति मांगी थी और उन्होंने दावा किया था कि बहुमत उनके साथ है और उसी दिन कांग्रेस जेडीएस और भाजपा ने अपने अपने विधायकों के पहरे कड़े कर दिए थे वहीं विधायकों को अलग-अलग रिसोर्ट में भी भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटका में विपक्षी भाजपा ने आज ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी कर दिया है और इससे पहले पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने दावा किया था कि तमाम कोशिशों के बावजूद एचडी कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ चुकी।
वहीं भाजपा ने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त कर देने की मांग भी की थी भाजपा कांग्रेस के उन आरोपों को भी खारिज करती हुई दिख रही है यह उनकी साजिश है पार्टी का कहना है कि कांग्रेस अपना घर संभाल नहीं पा रही है।