अपनी जुबान की वजह से जीता चुनाव – आज़म खान

0
309

रामपुर – समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान ने शपथ के लेने के बाद इशारों ही इशारों में मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पास जुबान की ताकत थी इसलिए चुनाव जीत गए। यही नहीं ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक मशीन है तब तक सब कुछ मुमकिन है।

अपने भाषण में आजम खान ने कहा, उन्हें कुदरत ने बहुत मजबूत जुबान दी है, बाकी चीजें नहीं दीं। जबकि दूसरे लोगों के पास बाकी सब चीजें थीं।

उन्होंने कहा कि उनकी मजबूत जुबान की वजह से ही वो चुनाव जीत पाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके लोगों को पीटा गया। उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। अगर वो वोट डाल पाते तो बड़ी जीत होती।