अनंत अंबानी को उत्‍तराखंड सरकार ने बनाया बद्रीनाथ मंदिर समिति का सदस्‍य

0
290

देहरादून – उत्‍तराखंड सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य बनाने की घोषणा की है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समिति का काम व्‍यवस्‍था बनाना अौर मंदिरों का प्रबंधन करना है।

अधिकारी ने बताया कि अनंत अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ बद्रीनाथ व केदारनाथ मंदिरों के नियमित दशनार्थी रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल हैं। उल्‍लेखनीय है कि मुकेश अंबानी के तीन बच्‍चे हैं। आकाश और ईशा अंबानी जुड़वा भाई-बहन है और अनंत अंबानी सबसे छोटे हैं।

मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनंत अंबानी के अलावा 30 अन्य लोगों को विभिन्न सरकारी कॉरपोरेशनों व संस्थाओं में नामित किया है। इनमें ज्यादातर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।