अगले पांच साल में रॉबर्ट वाड्रा को जेल में डाल दूंगा – मोदी

0
279

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के परिवार पर बुधवार को जमकर हमला बोला। हरियाणा के फतेहाबाद में एक चुनावी रैली में उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह चौकीदार उस शख्स को कोर्ट ले गया जिसने किसानों को लूटा। वह जमानत के लिए ईडी और कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। वह सोचते थे कि वह शहंशाह हैं, अब वह डरे हुए हैं। मैं पहले ही उन्हें जेल के दरवाजे तक लाया। मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं उन्हें अगले 5 सालों में जेल में डाल दूंगा।

वाड्रा के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि, इस पार्टी ने किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार की खेती की है। हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस वक्त कौड़ियों के दाम पर किसानों की जमीन हड़प लेने का खेल चला था, लेकिन आज यह चौकीदार आप लोगों को विश्वास दिलाता है कि जिन लोगों ने देश को लूटा है उन्हें ब्याज के साथ उसका हिसाब चुकाना होगा। मोदी ने कहा कि, 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार सिर्फ बयान देती थी। आए दिन आतंकी हमले होते थे, लेकिन कांग्रेस की कमजोर सरकार सिर्फ बयान देती थी।

कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि, कांग्रेस कह रही है कि, अगर दिल्ली में उसकी सरकार बनी तो, जम्मू-कश्मीर समेत जो हिंसा वाले इलाके हैं, वहां तैनात सैनिकों से, उनका विशेष अधिकार छीन लिया जाएगा। यानि जो पत्थरबाज है, जो आतंकवाद के समर्थक हैं, उनको खुली छूट देने का सार्वजनिक रूप से बोल रही है। भारत माता की जय बोलने पर ऐतराज जताने वाली कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून हटाने की भी बात कह रही है। कांग्रेस चाहती है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को, भारत को गाली देने वालों को, तिरंगे का अपमान करने वालों, नक्सलवादियों के समर्थकों को खुली छूट मिले।

कांग्रेस की कर्ज माफी स्कीम पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि, एक तरफ किसानों के हितों के लिए जहां हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने झूठ और धोखे की नीति अपना रखी है। कर्जमाफी के नाम पर उसने राजस्थान में, मध्य प्रदेश में किसानों को कैसे छला है, अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। 1984 के सिख दंगों पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि, 1984 में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में हमारे हजारों सिख बहन-भाईयों, छोटे-छोटे बच्चों की कांग्रेस परिवार और उसके दरबारियों के इशारे पर हत्या की गई थी। 34 वर्षों तक दर्जन भर आयोग बने, लेकिन सिखों को इंसाफ नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि, आपके इस चौकीदार ने, सिख समाज से, देश से 1984 के गुनहगारों को सज़ा दिलाने का वादा किया था। मुझे संतोष है कि सिखों के गुनहगारों को फांसी और उम्रकैद मिलने का सिलसिला शुरु हो चुका है। लेकिन ये बेशर्म कांग्रेस उन लोगों को आज भी ईनाम दे रही है, जो उस पाप में हिस्सेदार रहे हैं। सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे हों, उसे मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसे आपकी भावनाओं की कोई परवाह नहीं है।