लोकसभा में विंग कमांडर अभिनंदन की मूछों पर ये क्या कह गए कांग्रेस नेता

0
250

नई दिल्ली – लोकसभा में सोमवार को एक दिलचस्‍प मौका देखने को मिला। जब सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछो को राष्ट्रीय मूछ घोषित करने की बात कही। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मानित किया जाना चाहिए।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अभिनंदन की मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने लोकसभा में बालाकोट एयर स्ट्राइक की भी तारीफ की। हालांकि उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2 जी और कोयला घोटाले में अभी तक किसको पकड़ा? पीएम मोदी पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सलाखों के पीछे भेज पाए? आप सत्ता में उनको चोर कहते हुए आए तो अब वो संसद में कैसे बैठे हैं?

गौरतलब है कि लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। धन्यवाद प्रस्ताव की शुरुआत केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने की। उन्होंने कहा कि लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग रहेगी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। क्या उन्हें देश में रहने का अधिकार है?