कानून बनाकर करेंगे राम मंदिर का निर्माण – केशव मौर्य

0
280

अयोध्या – उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अयोध्या पहुंचकर राम​मंदिर के मुद्दे पर एक बार फिर बयान दिए हैं। मौर्या ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले या समझौते से राम मंदिर नहीं बनता है तो कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। लेकिन बाबर के नाम पर अयोध्या में एक ईंट भी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा है कि संतों का और राम भक्तों का संकल्प जल्दी ही पूरा होगा। अगर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला और आपसी समझौते से बात नहीं बनती है, तो देश की संसद में कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। अब बाबर के नाम पर एक भी ईंट कहीं नहीं रखी जाएगी।

अयोध्या में केशव मौर्या रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में शिरकत की और संत सम्मेलन में संतों का आशीर्वाद भी लिया। जहां उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी मंदिर मुद्दा वाला हूं और राम भक्त हूं। मैं भी चाहता हूं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो। ऐसा कहकर उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही रामलला की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। इसके बाद केशव मौर्या सर्किट हाउस पहुंचे और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों की समीक्षा बैठक करने के बाद वे राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंच गए। वहां संत सम्मेलन का उद्घाटन किया।