उत्तराखंड:CBI और विजिलेंस की गिरफ्त में भ्रष्टाचारी, अगल-अलग विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार

0
29

देहरादून: CBI ने LIC देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं, विजिलेंस ने ऊर्जा निगम के जेई को 15000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ने पेंडिंग बिलों के भुगतान व पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध करने पर वो 40 हजार रुपये में मान गया।

मंगलवार को पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये देने गया था। इस दौरान CBI की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में कल पेश किया जाएगा।

वहीं, विजिलेंस देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने आज हर्बटपुर में UPCL के जेई परवेज आलम और उसके सहयोगी को 15,000 रुपए रिश्वत लेते हएु रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जेई नये भवन में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए पैसे मांग रहा था।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि नये भवन में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए हर्बटपुर में यूपीसीएल का जेई परवेज आलम द्वारा 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। आज विजिलेंस देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने जेई परवेज आलम व सहयोगी आदित्य नौटियाल को 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।