आधार वेरिफिकेशन के लिए अब लगेंगे 20 रुपये

0
183

नई दिल्ली – UIDAI ने गुरुवार को एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले प्राइवेट ऑर्गनाइज़ेशंस को प्रत्येक कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए 20 रुपये देने होंगे।

वहीं, यूनीक ID के ऑथेंटिकेशन के लिए 50 पैसे देने होंगे। हालांकि, गजट नोटिफिकेशन, आधार (प्राइसिंग ऑफ आधार ऑथेंटिकेशन सर्विसेज) रेगुलेशंस 2019 सरकारी इकाइयों और डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स को ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन चार्जेज से छूट देता है।

UIDAI के नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘प्रत्येक e-KYC ट्रांजैक्शन के लिए 20 रुपये (टैक्स समेत) और प्रत्येक हां और नहीं ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन के लिए 0.50 रुपये (टैक्स समेत) आग्रह करने वाली इकाइयों से लिया जाएगा।’

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अथॉरिटी की तरफ से इनवॉइस जारी किए जाने के 15 दिन के भीतर ऑर्गनाइज़ेशंस को इस्तेमाल के आधार पर सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा। पेमेंट में देरी होने पर ब्याज देनी होगी। साथ ही ऑथेन्टिकेशन और e-KYC सर्विसेज को बंद भी किया जा सकता है।