Home उत्तराखंड उत्तराखंड : कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल-बाल बची फूड ब्लॉगर...

उत्तराखंड : कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल-बाल बची फूड ब्लॉगर की जान

1

नैनीताल : नैनीताल ज्योलीकोट हाईवे पर नैनीताल के पास हुए हादसे में फूड ब्लॉगर की कार हादसे का शिकार हो गई। चलती कार पर अचानक पेड़ गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि फूड ब्लॉगर की जान बाल-बाल बच गई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने फिर कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।

नैनीताल ज्योलीकोट नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंबर वन बैंड के पास फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा (38) पुत्र महेश चंद्रा निवासी हल्द्वानी नैनीताल की ओर जा रहा था कि अचानक रोड साइड से एक पेड़ आकर उनकी कार के ऊपर गिर गया।

जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आशीष इस दुर्घटना में बच गए। पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारु करवा दिया गया।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version