Home उत्तराखंड उत्तराखंड : दून में महिला की हत्या से सनसनी

उत्तराखंड : दून में महिला की हत्या से सनसनी

0

देहरादून : कोतवाली पटेल नगर के भंडारी बाग क्षेत्र इलाके में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, जिसकी सूचना पर SP सिटी सरिता डोभाल CO सिटी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश धवन घर में अकेली रहती थी मृतक के तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। और बेटियां ससुराल में ही रहती हैं। पुलिस के अनुसार घर के अंदर का सामन बिखरा और लूट के चलते भी हत्या की असंका जाता रही है।

साथ ही अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। मौके पर FSL की टीम ओर SOG पुलिस टीम भी पहुच चुकी हैं जो हत्यारों की तलाश कर रही है। वहीं जानकारी मिल गई है कि महिला के घर में कुछ समय पहले भी चोरी की घटना हुई थी।

Exit mobile version