Home उत्तराखंड उत्तराखंड : प्रदर्शन के दौरान अचानक गिर पड़े पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड : प्रदर्शन के दौरान अचानक गिर पड़े पूर्व सीएम हरीश रावत

0

देहरादूनः पूर्व सीएम हरीश रावत उम्र के जिस पड़ाव पर हैं। उस उम्र में अक्सर लोग घर में बैठकर आराम करते हैं। लेकिन, पूर्व सीएम हरीश रावत अब भी हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। भर्ती घोटाले में चल रहे युवाओं के प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है। इस दौरान हरीश रावत भी आज सक्रिय रूप से शामिल हुए थे, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।

तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत ही एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा भी थे। हरीश रावत को पुलिस की मदद से एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। उनका उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version