उत्तराखंड : दून में सजेगी क्रिकेट की महफ़िल, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

0
72

देहरादून: राजधानी देहरादून का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर से क्रिकेट की महफिल सजने वाली है। आखिरी बार इस स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। उसके बाद सक स्टेडियम बदहाल हो गया था। मीडिया में बदहाली की खबरें आने के बाद सरकार एक्शन में आई और स्टेडियम को सुधारने का काम किया गया।

अब इस मैदान में रोड सेफ्टी चैंपियनशिप के तहत मैच खेले जाएंगे, जिनमें पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, ग्लेन मैग्राथ और ब्रेटली जैसे अपने जमाने के कई दिग्गज दून में गेंद व बल्ले से जलवा दिखाएंगे। 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के छह मुकाबले रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

10 सितंबर से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स समेत आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका आयोजन एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। सीरीज के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। सभी मैचों के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी।

मैचों के टिकट की बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मैच होंगे। स्टेडियम का संचालन कर रही कंपनी से जुड़े पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि स्टेडियम में होने वाली सीरीज के शेड्यूल की जानकारी मिली है।

मैचों के टिकट की बुकिंग बुक माय शो पर ऑनलाइन हो रही है। टिकटों की कीमत 300 से लेकर 2000 रुपये तक है। 22 और 24 सितंबर को इंडिया के मैचों के लिए अधिकतर टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।

इस दिन होंगे मैच
21 सितंबर रू वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स।
22 सितंबर रू इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स।
23 सितंबर रू ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स।
24 सितंबर रू इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स।
25 सितंबर रू श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स।
25 सितंबर रू ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स।