उत्तराखंड: विधानसभा सचिव देहरादून से सस्पेंड, गैरसैंण अटैच, 5 साल में मिले थे 3 प्रमोशन

0
100

देहरादून: हाल में विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया था। मामले की जांच पूरी होने और कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का फैसला लेने के बाद अब मुकेश सिंघल को गैरसैंण विधानसभा से अटैच कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इसकी पुष्टि की।

विधानसभा भर्ती प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुकेश सिंघल पर जांच करने के आदेश जारी किए थे। जांच के दायरे में सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी हैं।

जानकारी के मुताबिक उप सचिव शोध से सचिव विधानसभा बने सिंघल को पांच साल में तीन पदोन्नति दी गईं थीं। इतना ही नहीं उनका कैडर बदलकर उन्हें संयुक्त सचिव विधानसभा के पद पर पदोन्नति दी गई थी।