चीन से झड़प के मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

0
104

संसद में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस पार्टी जहां पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रही है वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इसी मुद्दे पर शॉर्ट नोटिस दिया है।

चीन से झड़प के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे लोकसभा में और 12.30 बजे राज्यसभा में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर जवाब देंगे।

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के आमने-सामने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बयान देने और सदन में चर्चा करने की मांग की है।