UKSSSC पेपर लीक मामला, STF कि हिरासत में एक और JE

0
97

बड़कोट: UKSSSC पेपर लीक मामले में STF का एक्शन जारी है। इस मामले में अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार किए झा चुके हैं। बताया जा रहा है कि STF ने एक और को हिरासत में लिया है, जो बड़कोट PWD में बतौर JE तैनात बताया जा रहा है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मामले में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अहम राज खुलने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार STF की टीम ने बडकोट से लोक निर्माण विभाग बड़कोट में तैनात JE को हिरासत में लिया है। जिसका नाम अरविन्द रावत बताया जा रहा है। पेपर लीक मामले में JE का नाम वायरल हो रहा था। वहीं, इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी हाकम सिंह रावत और बर्खास्त शिक्षक तनुज शर्मा को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

वहीं, STF ने हाकम सिंह रावत को रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में हाकम कई और खुलासे कर चुका है। उससे राज उगलवाने का प्रयास किया जा रहा है। अब देखना होगा कि हाकम सिंह क्या-क्या बड़े खुलासे करता है।