ट्विटर के CEO का बड़ा फैसला, दो बड़े अफसरों को किया कंपनी से बाहर, नई भर्तियों पर…

0
102

एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने वाली घोषणा के बाद अब ट्विटर में बदलाव शुरू कर दिए गया हैं। इस बीच खबर है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कंपनी के दो टॉप अधिकारियों को पद से हटा दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल इन पदों पर कोई भी भर्ती नहीं होगी। निकाले गए अधिकारियों में जनरल मैनेजर कायवन बेकपोर और प्रोडक्ट हेड ब्रूस फाल्क का नाम शामिल है।

पद से हटाए जाने की पुष्टि करते हुए बेकपोर ने एक ट्वीट किया। जिसमें वह लिखते हैं कि “सच्चाई यह है कि ट्विटर छोड़ने की कल्पना कब और कैसे हुआ, पता नहीं, लेकिन यह मेरा निर्णय नहीं है। मुझे यह बताने के बाद पद छोड़ने को कहा कि वह टीम को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं।” आपको बता दें कि बेकपोर पिछले 7 सालों से ट्विटर से जुड़े हुए थे। वहीं, ब्रूस फाल्क भी पिछले 5 सालों से ट्विटर के लिए काम कर रहे थे।

पद छोड़कर जाने से पहले उन्होंने भी एक ट्वीट किया। वह लिखते हैं कि “मैं उन सभी टीमों और पार्टनरों को थैंक्स कहता चाहता हूं, जिनके साथ मैंने पिछले 5 सालों तक काम किया।” जानकारी के अनुसार एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद कंपनी के CEO को भी अपना पद छोड़ना पड़ सकता है। क्योंकि एलन मस्क खुद CEO का पद संभालने वाले हैं। जब इस बात का खुलासा हुआ था तो पराग अग्रवाल ने कहा था कि “मुझे अपनी नौकरी खोने की चिंता नहीं है। बल्कि मुझे कंपनी के भविष्य की ज्यादा चिंता है।