Home Uncategorized दिल्ली कूच के लिए यूपी गेट पहुंचे राकेश टिकैत, बड़ी संख्या में...

दिल्ली कूच के लिए यूपी गेट पहुंचे राकेश टिकैत, बड़ी संख्या में पुलिस, CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

0

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले किसानों ने रविवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश के किसान भी एकत्र होने लगे हैं।

इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान पुलिस ने राकेश टिकैत को दिल्ली की तरफ जाने से रोका है। फ्लाई ओवर के ऊपर एनएच नौ पर भी दिल्ली पुलिस ने तैयारी की हुई है। पुलिस चेकिंग के बाद वाहनों को प्रवेश दे रही है। इससे गाजियाबाद में वाहनों की रफ्तार धीमी है।

यहां से रणनीति बनाकर किसान वह दिल्ली के नए संसद भवन का घेराव करने जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दे रही।

 

Exit mobile version