प्रधानमंत्री मोदी को वरुण गांधी की सलाह, अब MSP को भी दें कानूनी…”

0
78

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले से हर कोई हैरान है। बीते एक साल से जिस तरह से मोदी सरकार अपने फैसले पर अड़ी थी, उनको देखते हुए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सरकार ने ये फैसला लिया है। हालांकि इस वक्त मोदी सरकार के इस फैसले की खूब तारीफ की जा रही है और साथ ही सलाह भी दी जा रही है। पीएम मोदी के ऐलान करने के बाद अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी अपनी बातें सामने रखी हैं। साथ ही पीएम मोदी को किसानों की और भी मांग पूरी करने की सलाह दी है। उन्होंने एक खत लिखकर कहा कि वह पीएम के इस फैसले का स्वागत करते हैं।

उन्होंने लिखा कि “तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर सम्मान घर लौट जाएं।” इसके साथ ही उन्होंने इस खत में लखीमपुर खीरी हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “लखीमपुर खीरी घटना लोकतंत्र पर धब्बा है। इस मामले से जुड़े मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही सरकार को राष्ट्र हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी देने की किसानों की मांग को स्वीकार करना चाहिए।”

बता दें कि वह बीते काफी समय से किसानों के समर्थन में हैं। वह अक्सर किसानों के लिए स्टैंड लेते हैं। वह कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ भी जा चुके हैं। कृषि कानूनों को लेकर वरुण गांधी का कहना है कि “जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”