Home Uncategorized पिकनिक मनाने के दौरान नदी में बहे तीन युवक, छानबीन जारी..

पिकनिक मनाने के दौरान नदी में बहे तीन युवक, छानबीन जारी..

0

देश भर में हर रोज हजारों हादसे होते हैं। जिसमें से ज़्यादातर हादसे रोड ऐक्सिडेंट और लोगों के नदियों में डूबने से होते हैं। ऐसा ही एक हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर रायडीह प्रखंड (Raidih Block) में शंख नदी के हीरादह कुंड (Hiradah Kund) में पेश आया है। बताया जा रहा है कि रविवार के दिन कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए शंख नदी पहुंचे थे। जिसमें से 3 युवक नदी में बह गए। वहां मौजूद पुलिस ने बताया कि युवकों का पूरा ग्रुप नदी के कुंड के पास सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान एक युवक कुंड में गिर गया जिसको बचने के लिए 2 और युवक कुंड में कूद पड़े।

वहां के एसपी जनार्दन ने बताया कि “6 दोस्त रविवार सुबह 11 बजे पिकनिक मनाने गुमला के हीरादह गये थे। इस दुर्घटना में तीन युवक तो नदी में बह गये, जबकि तीन युवक बच गये जिन्होंने लौटकर घरवालों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर सुरसांग थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण लापता युवकों का कोई पता नहीं चल सका।”

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नदी में बहने वाले युवकों में एक का नाम अभिषेक गुप्ता है। जिसकी उम्र 27 वर्ष है। दूसरे का नाम सुमित कुमार गिरी है और वह लक्ष्मण नगर में रहता है। वहीं तीसरे युवक की पहचान सुनील कुमार भगत के रूप में की गई है। फिलहाल अभी तक तीनों में से किसी की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जनार्दनन का कहना है कि “नदी में बहे युवकों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है ताकि उनकी खोजबीन की जा सके।”

Exit mobile version