वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर के सामने पस्त पाकिस्तान

0
172

नॉटिंघमः पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर नया इतिहास रच दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मजेबान टीम ने तीन विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 444 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 275 रन ही बना सकी. इस मैच में पाक को 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
445 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज समी असलम 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. तब पाक का स्कोर 21 रन था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजहर अली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में दो चौको की मदद से मात्र 13 रन बना पाए.
हालांकि सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने कुछ दम दिखाया और तेज खेलते हुए अपनी हॉफ सैंचुरी पूरी की लेकिन शरजील भी 12 चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन बनाकर आउट हो गए. इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर मात्र 83 रन था.
पाकिस्तान की तरफ से कोई बल्लेबाज खास टिक्कर नहीं खेल पाया. पाक की तरफ से सरफराज अहमद ने 38, मोहम्मद नवाज़ ने 34 रन बनाए. हालांकि बल्लेबाजी में पुछल्लों ने भी कुछ दम दिखाया. वाहब रियाज ने 14 और यासिर शाह ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के 199 के स्कोर पर ही 9 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाजी में दम दिखाया. आमिर ने 28 गेंदों पर 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाएं. आमिर ने अपनी इस पारी से पाक को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 275 रनों पर ऑल आउट हो गई.
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 122 गेंद पर 4 चौके और 22 छक्के के साथ 171 रन की पारी खेली जो वनडे इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले रॉबिन स्मिथ ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 167 रन की पारी खेली थी.
हेल्स के अलावा जो रूट ने 86 गेंद पर 85, जोल बटलर ने सात चौके और सात छक्के की मदद से 51 गेंद पर 90 रन की तूफानी पारी खेली. बटलर ने अपने देश के लिये सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया. उनके साथ कप्तान इयान मोर्गन 27 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 161 रन की साझेदारी कर टीम को सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
इससे पहले वनडे में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम था श्रीलंका ने 2006 में नादरलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 443 रन बनाए थे.
इंग्लैंड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकॉर्ड है.