नियमों का पालन ना करने पर सभापति ने रामगोपाल यादव को टोका, कहा ‘जब आप किसी से…’

0
428

कोरोना काल के दौरान जिस तरह जनता गाइडलाइन का पालन कर रही है। वैसे ही संसद (Parliament) भी इन बातों का ध्यान रख रही है। जो नियम जनता के लिए लागू किए गए हैं उन नियमों का पालन सबको ही करना है। देश में चल रहे लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा (Rajya sabha) के मानसून सत्र के दौरान 2 सांसदों को इस गाइडलाइन में कोताही करने पर टोका गया। बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे ही दिन उपसभापति एम. वैंकेया नायडू (m venkaiah naidu) ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के मास्क हटकर बोलने पर टोका था।

जया बच्चन के बाद अब ये मामला फिर सामने आया लेकिन इस बार सपा के संसद सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) थे। मानसून सत्र के तीसरे दिन रामगोपाल सदन में सरकार के फैसलों के खिलाफ सवाल खड़े कर रहे थे और इसी दरमियान उन्होंने अपना मास्क हटा लिया। लेकिन वह अपनी बात बोलते गए। जिसके बाद उनकी इस हरकत पर सभापति ने उनको टोका। उन्होंने ICMR की गाइडलाइन बताते हुए उनसे बोला कि “जब भी आप किसी से बात करें तो अपना मास्क लगाएं। आप जानते है आप इस समय हॉल में बैठे हैं और यह एसी (AC) भी लगा हुआ है। हवा के जरिए के वायरस काफी तेज़ी से फैलता है।”

बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे ही दिन सपा की सांसद जया बच्चन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब उन्होंने राज्यसभा में सांसद रवि किशन के बयान पर प्रतिक्रिया दी तब उन्हें सभापति द्वारा रोका गया और उनसे मास्क लगाने को कहा गया। जिसके बाद उन्होंने बोला कि “मास्क के साथ आवाज़ साफ नहीं आएगी।”