मायावती ने फिर उठाया EVM पर सवाल, इस उपचुनाव में…

0
559

उत्तर प्रदेश हमीरपुर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार प्रजापति को क़रीब 17 हजार 846 वोटों से हराकर अपनी जीत दर्ज करी। जबकि इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही। और कांग्रेस को चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि इस उपचुनाव के परिणाम के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए।

मायावती ने ट्वीट करके कहा कि, “भाजपा द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा। जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे। यह सभी जानते हैं। अगर इनकी नियत में खोट नहीं था, तो सभी 12 सीटों पर एक साथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया।”

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, “हमीरपुर उपचुनाव में बीएसपी को धांधली के तहत तीसरे नंबर पर ढकेल कर अब अन्य 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का मनोबल गिराने की साज़िश की गई है, जो क़तई सफ़ल नहीं होने वाली है। बसपा जन सहयोग से इस नियोजित षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब ज़रूर देगी।”

जबकि अपने एक और ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि, “साथ ही, बसपा के लोगों से अपील है कि वह हमीरपुर के परिणाम से क़तई मायूस ना हों, बल्कि और ज़्यादा तैयारियों के साथ अगले महीने होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरे जी-जान से काम करें, ताकि ऐसी साज़िशों को नाक़ाम किया जा सके। ईवीएम की रखवाली पर भी कड़ी नज़र ज़रूर रखें।