मैच के तीसरे दिन अश्विन ने किया कमाल, शानदार शतक जड़ इंगलैंड को…

0
86

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मैच का तीसरा दिन भी अब खत्म हो गया है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की शानदार पारी देखने को मिली। इंग्लैंड के साथ दूसरे मैच के तीसरे दिन अश्विन ने साबित कर दिया कि वह एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। जब भारत के सभी बल्लेबाज आउट हो गए तब अश्विन ने पारी को संभाला और एक शानदार शतक जड़ दी। इस शतक के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दे दिया।

तीसरे दिन टीम की शुरआत काफी खराब रही। टीम के सभी बल्लेबाज रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और अक्षर पटेल जल्दी आउट हो गए। इस बीच टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी टीम को थोड़ा सपोर्ट दिया। उन्होंने इस मुश्किल दौर में 62 रन की पारी खेली। बता दें कि चेन्नई की इस मुश्किल पिच पर चौथी पारी में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना लगभग नामुमकिन है। इंग्लैंड ने सुबह भारत के विकेट निकालने में देर नहीं लगायी। चेतेश्वर पुजारा (सात) दिन के पहले ओवर में ही रन आउट हो गये। वह लीच की गेंद फ्लिक करने के लिये आगे आये लेकिन सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके।

इस दौरान इंगलैंड की ओर से मोईन अली ने और जैक लीच ने चार-चार विकेट झटके। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के विकेट चटकने के बाद अश्विन और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि इससे पहले भी चार बार अश्विन टेस्ट क्रिकेट ने शतक लगा चुके हैं। यह उनका 5 वां शतक है।