आधार लिकिंग की अनिवार्यता पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरा

0
243

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधार लिंकिंग की अनिवार्यता को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर जबानी हमला बोलते हुए कहा कि इससे व्यक्ति के मूलभूत अधिकारों का ही उल्लंघन होगा।
यूनिवर्सल डिक्लेयरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के 69वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कि एक नवजात बच्चे, जिसकी आंखे भी ठीक से नहीं खुली हों उसके लिए आधारकार्ड की जरुरत है, क्या यह बच्चे के साथ अन्याय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति के बैंक खाते को आधार से लिंक करके क्या यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि उसके खाते से पैसे स्वत: नहीं कटेंगे।’
उन्होंने आधार कार्ड की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा ,’हजारों आधार कार्ड एक ही नाम अथवा मिलते जुलते पाये गये हैं तो इसमें कहां की विश्वसनीयता। इसका पेंशनरों पर बुरा असर पड़ेगा।’ मुख्यमंत्री ने न्यायपालिका से इस संबंध में आम लोगों के साथ न्याय किये जाने की अपील की है।