उत्तराखंड: जल्द करें आवेदन, इस दिन है एडमिशन की आखिरी डेट

0
68

देहरादून: केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों के एडमिशन के लिए लोग लंबा इंतजार करते हैं। कोरोना काल के बाद से यह इंतजार और बढ़ गया था। लेकिन, इस बार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। एडमिशन की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं, तो जल्द आवेदन करें। अंतिम तिथि 17 अप्रैल शाम पांच बजे तक रहेगी। 20 को प्रथम सूची जारी होने के बाद 21 अप्रैल को दाखिला लेना होगा। सीट रिक्त होने पर द्वितीय सूची 28 जबकि तीसरी लिस्ट  चार मई को जारी होगी।

एडमिशन का शैड्यूल जारी

  • बीते 21 मार्च को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एडमिशन का शैड्यूल जारी कर दिया था।
  • उत्तराखंड की बात करें तो यहां 47 केंद्रीय विद्यालय हैं। जिसमें वर्तमान में 43 हजार 173 छात्र सख्ंया है।
  • लंबे समय से अभिभावक केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा एडमिशन का इंतजार कर रहे थे।
  • पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चे की उम्र 31 मार्च तक न्यूनतम छह वर्ष होनी चाहिए।
  • सबसे पहले वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद लागइन कर एडमिशन फार्म भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • फार्म सब्मिट करने के बाद आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट निकाल अपने पास रखें।

तिथि 30 जून तक अंतिम तिथि

  • सीट रिक्त होने की स्थिति में 11वीं को छोड़कर दूसरी व अन्य कक्षा में प्रवेश तीन अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।
  • 17 अप्रैल को सूची जारी की जाएगी।
  • एक दिन बाद यानी 18 अप्रैल को कक्षाओं में एडमिशन शुरू होंगे। जो 30 जून तक जारी रहेंगे।

11वीं में ऐसे होंगे एडमिशन 

10वीं के परिणाम जारी होने के 10 दिन बाद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू होंगे। 20 दिनों के भीतर प्रवेश सूची जारी होगी और प्रवेश भी शुरू हो जाएंगे।

वहीं, सीट रिक्त होने की स्थिति में गैर केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए प्रवेश सूची जारी होगी। 10वीं के परिणाम घोषित होने के 30 दिन होने पर 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि रहेगी।