केजरीवाल सरकार के फैसले से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत, अब 10 साल पुरानी गाड़ियों पर…

0
80

दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी और गंभीर समस्या है। जिसको देखते हुए दिल्ली में एक आदेश जारी किया गया था। आदेश के मुताबिक दिल्ली-NCR में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन (10 Year old diesel-petrol car Ban) बैन कर दिए गए थे। इस फैसले से लोगों को काफी नुकसान हुआ। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक अगर 10 साल पुरानी गाड़ियों की स्थिति ठीक है तो उसे सड़क पर उतारा जा सकता है। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने गाड़ियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करवाने की इजाजत दे दी है।

दिल्ली परिवहन विभाग ने इस बारे में एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा है कि “उच्चतम न्यायालय के एक आदेश और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के अनुसार दिल्ली राज्यक्षेत्र में पंजीकृत सभी वाहनों पर क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टीकर का प्रदर्शन अनिवार्य है।” नोटिस में बताया गया कि “इन वाहनों में इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन के रेट्रो फिटमेंट सहित प्योर इलेक्ट्रिक आपरेशन के लिए इलेक्टि्रक रेट्रो फिटमेंट किट के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता ऐसे वाहनों के मेक एवं माडल्स के बारे में परिवहन विभाग को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिसमें इलेक्ट्रिक किट फिट की जा सकती है।”

आगे लिखा गया कि “पुराने वाहनों के मालिकों को सलाह दी जाती है कि अपने वाहन की विंडशील्ड पर ईंधन की संबंधित श्रेणी के हिसाब से क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टीकर चस्पा कराने के लिए संबंधित विक्रेताओं से संपर्क करें।” बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर संचालित 10 साल पुरानी गाड़ियों की संख्या लाखों में है। सरकार के इस फैसले के बाद हजारों लोगों को फिर एक बार अपनी गाड़ी सड़क पर उतारने का मौका मिलेगा।