IPL 2020 से बाहर हुए CSK के ये खिलाड़ी, सीईओ ने ट्वीट कर बताई वजह

0
386

जैसे के सभी जानते है इस साल कोरोनावायरस के कारण आइपीएल (IPL) सितंबर के महीने में UAE में होने जा रहे हैैं। बता दें कि सभी खिलाड़ियों का सिलेक्शन भी हो चुका है और सारी टीमें भी तैयार हैं। ऐसे में आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए एक दुखद खबर है। बताया जा रहा है कि टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना इस साल टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें कि यूएई पहुंचे सीएसके (CSK) के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना पारिवारिक कारणों से देश वापस आ गए हैं और पूरे सीजन टीम से बाहर रहेंगे।

सीएसके के सीईओ के ई विश्वनाथन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी औऱ कहा कि टीम इस समय में उनके परिवार को पूरा समर्थन दे रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “सुरेश रैना निजी कारणों से भारत वापस लौट चुके हैं। वह पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय में सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन दे रही है।” खबर के मुताबिक हाल ही ने रैना फिर से पिता बने थे। उनके पत्नी प्रियंका चौधरी ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने रियो रखा।

बता दें कि हाल ही में यूएई पहुंचे csk के सदस्य को कोरोना हो गया था। जिसके चलते पूरी टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया था। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएसके (CSK) के कुल 11 सदस्य कोरोना के शिकार हुए जिसमें से एक भारतीय खिलाड़ी भी है। बता दें चेन्नई की टीम चेपक में पांच दिन का कैंप करने के बाद 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और वो 6 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में थी। सुरेश रैना भी इस टीम के साथ यूएई पहुंचे थे। जहां बाकी टीम होटल में बंद थी वहीं रैना देश लौट आए हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया।