IPL 2020 – नहीं किया इन नियमों का पालन तो टीम को उठाना पड़ेगा नुक़सान

0
393

कोरोनावायरस के इस संकट के दौरान क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशी की खबर है कि 19 सितंबर यानी कल से आईपीएल (IPL 2020) का आगाज़ होने जा रहा है। सभी जानते हैं कि इस संकट के कारण इस साल इस टूर्नामेंट को रद्द किया जा रहा था। लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की कड़ी मेहनत के बाद अब इसको यूएई में करवाया जा रहा है। हालांकि हमेशा ये टूर्नामेंट इंडिया में मार्च-अप्रैल के महीने में शुरू होता है। लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण इसको सितंबर में करवाया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले नए नियमों को जानने बेहद ज़रूरी है।

बता दें कि इस बार आईपीएल में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसका पालन ना करने पर टीम को नुक़सान भी उठाना पड़ सकता है। पहले तो जान लें कि बॉलर को बॉल पर लार का इस्तेमाल करने को मना किया गया है। जैसा कि सभी जानते है बॉल को स्विंग करने के लिए बॉलर बॉल पर लार का इस्तेमाल करता है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार बॉलर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। अगर ऐसा होता है तो हर टीम को 2 बार वार्निंग दी जाएगी और तीसरे बार ऐसा करने पर विपक्षी टीम के खाते ने 5 रन जोड़ दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर हर बार की तरह टॉस के बाद कप्तान एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिला सकेंगे।

इतिहास में पहली बार आईपीएल में थर्ड अंपायर नो बॉल का नियम लाया जा रहा है। यानी इस बार फील्ड अंपायर बॉलर के फ्रंट फुट का नो बॉल नहीं देगा बल्कि इस का डिसीजन थर्ड अंपायर करेंगे। वहीं इस बार अनलिमिटेड सब्स्टीट्यूट का भी नियम लागू किया गया है। अब मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी के सकता है। लेकिन इस नियम के मुताबिक बैट्समैन को बैट्समैन और बॉलर को सिर्फ बॉलर ही रिप्लेस कर सकता है।