साल के पहले दिन महंगाई का झटका, कांग्रेस ने ली चुटकी

0
100

नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. आज साल के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए है जिसके बाद गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये तक बढ़ गई है. एक ओर जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लोगों को अब  लोगों को 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए चुटकी ली है.

दिल्ली में इतने रुपये का कॉमर्शियल सिलेंडर 

दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती है. आज साल की पहली तारीख पर एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ है. इस बदलाव के मुताबिक, कॉमर्शियल सिलेडर 25 रुपये महंगा हो गया है. जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है.

  • दिल्ली – 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
  • मुंबई – 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
  • कोलकाता – 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
  • चेन्नई – 1917  रुपये प्रति सिलेंडर

राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1769 रुपये हो गई है. कॉमर्शिल सिलेंडर की कीमत में हुए बदलाव से रेस्टोरेंट, होटल और अन्य जगहों पर खाना महंगा हो सकता है. वहीं, ये नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं.