डोकलाम मुद्दे पर भारत की कूटनीतिक जीत, चीन वापस बुला रहा अपनी सेना

0
233
A signboard is seen from the Indian side of the Indo-China border at Bumla, in the northeastern Indian state of Arunachal Pradesh, November 11, 2009. With ties between the two Asian giants strained by a flare-up over their disputed boundary, India is fortifying parts of its northeast, building new roads and bridges, deploying tens of thousands more soldiers and boosting air defences. Picture taken November 11, 2009. REUTERS/Adnan Abidi (INDIA POLITICS MILITARY) - RTXQO7W

नई दिल्ली। डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच पिछले 10 हफ्तों से चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है। भारत और चीन दोनों ने अपनी-अपनी सेना को वापस बुलाने का मन बना लिया है। इसे भारत की जबरदस्त कूटनीतिक सफलता भी माना जा रहा है।

दोनों पक्षों के बीच हुए एक एग्रीमेंट में कहा गया है कि भारत और चीन अपनी-अपनी सेनाएं वापस बुलाएंगे और डोकलाम विवाद खत्म करेंगे। हालांकि चीन ने कहा है कि वे डोकलाम में सड़क निर्माण नहीं करेगे लेकिन उनकी सेना इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रहेगी। वहीं, दूसरी तरफ इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग को लेकर भारत की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

डोकलाम विवाद पर चीन ने कई बार भारत के साथ युद्ध की धमकियां दी थी लेकिन भारत की रणनीति के आगे इस बार चीन ने अपना रवैया बदलते हुए अपनी सेना को पीछे हटाने का फैसला लिया है। यह भारत की बहुत बड़ी कूटनीति जीत है क्योंकि चीन कई बार भारत से रिश्तें खराब करने और युद्ध की धमकी दे चुका था। वहीं, इस बार इंडियन आर्मी भी जोरदार ढंग से विरोध करते हुए लगातार चीनी सेना का सामना करती रही। आखिरकार दोनों देशों को डोकलाम से अपनी-अपनी सेना को हटाना पड़ा।