एक सिद्धू मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो, मैं नहीं डरता

0
90

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जेल से रिहाई के बाद जहां केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे पर भी सिद्धू का दर्द छलका. सिद्धू ने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है. पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो. आपको बता दें कि शनिवार को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उनकी Y सिक्योरिटी कर दी थी.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं संविधान को अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाही की जा रही है, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मैं घबराता नहीं हूं ना ही मौत से डरता हूं. क्योंकि मैं जो कुछ कर रहा हूं पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं.

सिद्धू  ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है. पंजाब देश की ढाल है जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अल्पसंख्यकों के खिलाफ केंद्र सरकार साजिश रचने में लगी हुई है.

उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या पैदा की जाती है. फिर उसको नियंत्रण करने की कोशिश की जाती है. अगर पंजाब को कमजोर करने की साजिश की गई तो खुद भी कमजोर हो जाएंगे. पंजाब को कमजोर करके कोई सरकार मजबूत नहीं बन सकती है. वही सिद्धू ने सीएम मान को अखबारी मुख्यमंत्री बताकर उनपर निशाना साधा.