भगोड़ा अमृतपाल आज कर सकता है सरेंडर, भारी पुलिस बल तैनात

0
72

भगोड़ा खालिस्तान समर्थन अमृतपाल सिंह आज आत्मसमर्पण कर सकता है। इसी कारण से बठिंडा पुलिस द्वारा तलवंडी साबो में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अमृतपाल के श्री हरिमंदिर साहिब के पास में सरेंडर करने की चर्चा है। अमृतपाल के आत्मसमर्पण की खबर के साथ ही पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया है। सारे शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

अन्य जिलों से आने वाले रास्तों पर गहन चेकिंग की जा रही है। बता दें कि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बठिंडा पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। हर वाहन की जांच की जा रही है।

अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मंगलवार रात से ही अमृतपाल की तलाश में पुलिस ने होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी थी। अब होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को खोल दिया गया है। दोपहिया वाहन और कार को आने-जाने की अनुमति दे दी गई है। बस, ट्रक और अन्य बड़े वाहन नहीं चल रहे हैं, उनकी चेकिंग की जा रही है।

अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत सिंह की तलाश में पुलिस ने शहर से लगभग दस किलोमीटर दूर गांव मरनाइया में मंगलवार रात पौने दो बजे तक सर्च आपरेशन चलाया। इसके बाद गांव हरखोवाल में सर्च आपरेशन शुरू किया गया जो रात ढाई बजे तक जारी रहा।

सूत्रों के अनुसार दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। गांव मरनाइया से लुधियाना नंबर की एक इनोवा (PB10CK-0527) कार बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि इसी कार में दोनों युवक सवार थे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वे कार छोड़कर फरार हो गए थे।

होशियारपुर में संदिग्ध इनोवा गाड़ी मिलने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्ध मिली इनोवा गाड़ी लुधियाना नंबर की होने के कारण यहां पर पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान चलाया है। यह गाड़ी ढंडारी एरिया के किसी व्यक्ति के नाम पर बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने वहां भी चेकिंग की है।

लुधियाना में गहन चेकिंग अभियान और नाकाबंदी की गई है। लुधियाना के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की तरफ से वाहनों की चेकिंग की जा रही है शहर में भी लिंक सड़कों पर हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस के सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अधीन लगे कैमरों की सहायता से भी वाहनों पर नजर रखी जा रही है पुलिस की एक विशेष टीम पिछले 24 घंटे से सेफ सिटी कैमरा के कमांड रूम में बैठकर नजर बनाए हुए हैं।