कोरोना वाय’रस के कार’ण इस देश में हुई एक दिन में सबसे ज़्यादा मौ’तें..

0
646

दुनियाभर में कोरोना वाय’रस को लेकर हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। सारे देशों में कोरोना वाय’रस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं इटली में कोरोना वाय’रस ने एक ही दिन में ली 475 लोगों की जानें। यह एक दिन में किसी भी देश में कोरोना वाय’रस के संक्रम’ण से हुई सबसे ज्यादा मौ’ते हैं। साथ ही ब्रिटेन में भी वायरस से हुई मौ’तों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य संगठनों ने इस बात की जानकारी दी है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वाय’रस का संक्रम’ण फैलने के मामले बुरे साबित हुए है, दुनियाभर में इसके मरीजों की संख्या 2 लाख से ऊपर हो गई है। दुनिया भर में एक ही दिन में कोरोना संक्रम’ण के 5400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं स्पेन में भी कोरोना का सबसे बुरा दौर जारी है और एक ही दिन में 1890 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13716 हो गई है। दूसरे स्थान पर ईरान मौजूद है जहां इस वाय’रस के 1192 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 17361 हो गयी है। ईरान में कोरोना से अभी तक 1135 मौतें हुई हैं जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 598 है।

पूरी दुनिया में इस जान’लेवा वाय’रस से 24 घंटों में 262 मौ’तें हुई हैं, वहीं ईरान में 147 नई मौ’तें दर्ज की गई है। भारत की बात की जाए तो अभी तक भारत में 9 संक्रम’ण के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गयी है जबकि 3 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। चीन में कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन फिर भी वहां 24 घंटों में वहां 13 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौ’त हो गयी है। चीन में कोरोना से अभी तक 3237 लोगों की मौ’त हुई है। वहीं अमेरिका में संक्रम’ण के अब तक 6524 जबकि साउथ कोरिया में 8413 लोग जूझ रहे हैं।