कोरोना से लड़ने के लिए कर्नाटक में बढ़ा एक नया क़दम, जारी हुआ पहला..

0
582
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण से जंग की ओर एक नया क़दम बढ़ाया गया है। आज कर्नाटक में राज्य के पहले मोबाइल कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा मंज़ूरी मिली थी। इस मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर ने किया। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि ICMR द्वारा अनुमोदित मोबाइल प्रयोगशालाएं प्रति दिन 400 RT-PCR COVID-19 परीक्षण कर सकती हैं, जिनके परिणाम चार घंटे में प्राप्त किए जा सकते हैं।

इसी दौरान डॉक्टर सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक में कोविड के सक्रिय मामलों से ज़्यादा ठीक होने वाले रोगियों की संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 73,966 सक्रिय मामले है, जबकि 74,679 रोगियों को अब तक ठीक किया गया है और इस बीमारी के कारण राज्य भर से 2,804 मौतें हुई हैं। 5 अगस्त तक राज्य में लगभग 1,532,654 परीक्षण किए गए थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में अब तक कोरोना के 19 लाख 64 हजार 537 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से पांच लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस है। वहीं 13 लाख 28 हजार 337 मरीज ठीक हो गए हैं और 40 हजार 699 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल दो करोड़ 21 लाख 49 हजार 351 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 67.62 फीसद और मृत्यु दर 2.07 फीसद हो गया है। इस दौरान छह लाख 64 हजार 949 सैंपल टेस्ट हुए। पिछले आठ दिन से रोजाना कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।