जापान का भारत के समर्थन पर चीन तिलमिलाया

0
255

नई दिल्ली। जापान की ओर से भारत को समर्थन दिए जाने पर भड़के चीन ने कहा है कि टोक्यो संबंधित तथ्यों को जानने से पहले मनचाही टिप्पणी ना करे।’

समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि ‘मैंने देखा है कि भारत में जापानी राजदूत वास्तव में भारत का समर्थन कर रहे है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि वो प्रासंगिक तथ्यों को स्पष्ट करने से पहले बेतरतीब टिप्पणी ना करें।’

प्रवक्ता ने कहा कि डॉकलाम क्षेत्र में, कोई क्षेत्रीय विवाद नहीं है। सीमा को सीमांकित किया गया है और दोनों पक्षों की ओर से इसे मान्यता मिली है। हुआ ने कहा कि स्थिति भारत ने बिगाड़ने की कोशिश की है।

बता दें कि डोकलाम के मसले पर चीन के प्रतिद्वंदी जापान ने डोकलाम के मसले पर भारत का समर्थन किया था। जापान ने कहा था कि चीन को बल द्वारा स्थिति पर यथास्थिति बदलने की कोई कोशिश नहीं करनी चाहिए।